
यूनिक समय, नई दिल्ली। अंबेडकर जयंती के मौके पर हरयाणा के हिसार में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखे शब्दों में निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए संविधान की भावना से खिलवाड़ किया और डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान का लगातार अपमान किया।
PM मोदी ने 2013 में वक्फ कानून में हुए संशोधन को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उस समय इस बदलाव का उद्देश्य केवल मुस्लिम समुदाय को खुश करना था, न कि उनके वास्तविक विकास की चिंता करना। उन्होंने कहा, “अगर वक्फ की संपत्तियों का सदुपयोग होता तो आज मुस्लिम युवाओं को पंक्चर बनाने का काम नहीं करना पड़ता।”
PM ने कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह सिर्फ वोट के लिए मुस्लिम समुदाय का इस्तेमाल करती है। उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस को वाकई मुसलमानों से लगाव होता तो वह किसी मुस्लिम नेता को पार्टी का अध्यक्ष बनाती और चुनावों में उन्हें समुचित भागीदारी देती।”
डॉ. अंबेडकर को लेकर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने उनके विचारों को कभी सम्मान नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब तक अंबेडकर जीवित रहे, कांग्रेस ने उन्हें नजरअंदाज किया और दो बार चुनाव में हराया। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने संविधान को एक राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल किया और आपातकाल के समय उसकी आत्मा को कुचल दिया।
PM ने नए वक्फ कानून के जरिए न केवल मुस्लिम समुदाय बल्कि आदिवासियों के अधिकारों की भी सुरक्षा की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलकर हर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है।
Leave a Reply