
यूनिक समय, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर जमीन सौदे से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। रॉबर्ट वाड्रा आज, मंगलवार को पैदल चलते हुए दिल्ली स्थित ED ऑफिस पहुंचे। इससे पहले उन्हें 8 अप्रैल को भी समन भेजा गया था, लेकिन तब वे पेश नहीं हो सके थे।
मामला हरियाणा के शिकोहपुर में 3.5 एकड़ जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक, वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने फरवरी 2008 में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से यह जमीन करीब 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी और बाद में इसे DLF को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया गया। ED को आशंका है कि इस सौदे के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की गई हो सकती है।
रॉबर्ट वाड्रा ने एजेंसी के समन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जब भी मैं आम जनता की बात करता हूं, ये लोग मुझे दबाने की कोशिश करते हैं। मैं पारदर्शी हूं और कुछ भी छिपाने की जरूरत नहीं है। मैं हर सवाल का जवाब देता रहा हूं और देता रहूंगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि ED पहले ही पूरी जांच कर चुकी है लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिला, और आगे भी कुछ साबित नहीं होगा। वाड्रा के पैदल चलकर ED ऑफिस पहुंचने को लेकर इसे एक प्रतीकात्मक कदम माना जा रहा है, जिससे वे यह संदेश देना चाहते हैं कि वे डरते नहीं हैं।
Leave a Reply