
यूनिक समय, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर दिल्ली में महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के शीर्ष नेताओं ने इसमें हिस्सा लिया। यह बैठक आज, मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई, जिसमें लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लवरु, RJD सांसद मनोज झा और संजय यादव मौजूद रहे।
बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि महागठबंधन के नेताओं के बीच सकारात्मक चर्चा हुई है और 17 अप्रैल को पटना में गठबंधन के अन्य दलों के साथ विस्तृत बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा, “हम पूरी तरह से तैयार हैं और बिहार को विकास की राह पर आगे ले जाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।”
तेजस्वी यादव ने राज्य और केंद्र की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों से बिहार की सत्ता में रही सरकार और 11 साल से केंद्र में मौजूद NDA की सरकार के बावजूद बिहार देश के सबसे गरीब राज्यों में बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार में प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है और सबसे ज्यादा पलायन यहीं से होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी चुनाव में महागठबंधन का फोकस पूरी तरह से मुद्दों पर रहेगा।
RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार की 14 करोड़ जनता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है और मजबूती के साथ चुनाव की तैयारियों में जुटा है।
अब सबकी निगाहें 17 अप्रैल को पटना में होने वाली महागठबंधन की अगली बैठक पर टिकी हैं, जहां सीट बंटवारे समेत अन्य अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है।
Leave a Reply