रामजी लाल सुमन का बयान, मुसलमानों में बाबर का DNA है, तो बताओ तुम्हारे अंदर किसका है?

रामजी लाल सुमन

यूनिक समय, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन एक बार फिर अपने तीखे और विवादित बयानों को लेकर चर्चा में आ गए हैं। अंबेडकर जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम में उन्होंने करणी सेना पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर कहा जाता है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, तो फिर ये भी बताओ कि तुममें किसका डीएनए है?”

अपने बयान में उन्होंने यह भी कहा कि अगर हर मस्जिद के नीचे मंदिर होने का दावा किया जाएगा, तो फिर यह भी कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध विहार मौजूद है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “अगर इतिहास के पुराने जख्म कुरेदे गए, तो अंजाम भारी पड़ सकता है।”

रामजी लाल सुमन यहीं नहीं रुके, उन्होंने करणी सेना को चीन की ओर ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर उनमें दम है तो चीन से भारत की ज़मीन वापस लें, वरना देशभक्ति के नाम पर उनका दिखावा केवल दिखावटी रह जाएगा।

इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। यूपी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने सपा और सुमन पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा ने उन्हें सिर्फ उनके दलित होने की वजह से आगे किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में ही दलितों पर सबसे अधिक अत्याचार हुए हैं और अब वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं।

रामजी लाल सुमन के बयानों से एक बार फिर राज्य में राजनीतिक और सामाजिक बहस तेज हो गई है, जिससे आने वाले दिनों में और विवाद बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*