
यूनिक समय, मथुरा। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की आगामी चुनाव प्रक्रिया की रूपरेखा तय की जा चुकी है। तिलकद्वार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित बैठक की अध्यक्षता चुनाव अधिकारी जगदीश गुप्ता ने की। बैठक में मंडल चुनाव की तारीख 29 अप्रैल निर्धारित की गई है और इसके साथ ही पूरा चुनाव कार्यक्रम भी सार्वजनिक किया गया।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन स्थल मसानी स्थित चित्रकूट रहेगा। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, इसके बाद 11 बजे नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 11:30 से 12:00 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी। मतदान दोपहर 12:30 बजे से 2:00 बजे तक होगा, जिसके तुरंत बाद मतगणना और नव निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।
सहायक चुनाव अधिकारी राज नारायण गौर ने जानकारी दी कि मतदान का अधिकार प्रत्येक व्यावसायिक समिति के पांच प्रतिनिधियों व आजीवन सदस्यों को प्राप्त होगा।
इस चुनाव में कुल आठ पदों के लिए मतदान होगा।
- अध्यक्ष – 1 पद
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष – 1 पद
- उपाध्यक्ष – 1 पद
- महामंत्री – 2 पद
- संयुक्त महामंत्री – 1 पद
- वरिष्ठ मंत्री – 1 पद
- कोषाध्यक्ष – 1 पद
बैठक का संचालन महामंत्री सुनील अग्रवाल द्वारा किया गया। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल चुनाव को लेकर व्यापारिक समुदाय में उत्साह का माहौल है और सभी पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
Leave a Reply