
यूनिक समय, नई दिल्ली। गुरुग्राम में जमीन सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ का सिलसिला जारी है। मंगलवार को घंटों पूछताछ के बाद आज, बुधवार को एक बार फिर ईडी वाड्रा से सवाल-जवाब करेगी।
रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, “मैं सत्य में विश्वास करता हूं और मुझे यकीन है कि अंततः सच की ही जीत होगी। मैं किसी भी प्रकार के अन्यायपूर्ण दबाव का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।”
वाड्रा ने यह भी कहा कि उन्हें लोगों की जरूरतें पूरी करने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है और यह सब उन्हें और उनके प्रयासों को निशाना बनाने के मकसद से किया जा रहा है।
उन्होंने लिखा, “मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। जिन सवालों के जवाब पहले दिए जा चुके हैं, उन्हें ही दोहराया जा रहा है। कोई समस्या नहीं, मैं हर सवाल का जवाब फिर से देने को तैयार हूं।”
रॉबर्ट वाड्रा की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय पर आई है जब उनके ‘जन्मदिन सप्ताह सेवा कार्यक्रम’ पर कथित रोक लगाने का मुद्दा सामने आया है। वाड्रा ने इशारों में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सरकार असल मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना चाहती है, तब उन्हें जांच के लिए बुला लिया जाता है।
वाड्रा के समर्थन में ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस समर्थकों ने नारेबाजी भी की – “जब जब मोदी डरता है, ईडी को आगे करता है।” यह नारा सीधे तौर पर केंद्र सरकार पर राजनीतिक विरोधियों को दबाने के लिए जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप था।
रॉबर्ट वाड्रा ने उम्मीद जताई कि इस मामले में जल्द निष्कर्ष निकलेगा और सच्चाई सामने आएगी।
Leave a Reply