गोवर्धन में कोटा से आए श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

कलश यात्रा

यूनिक समय, मथुरा। गोवर्धन की पावन धरा पर नौ दिवसीय गिरिराज पूजा आराधना महोत्सव का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। यह आयोजन श्री गिरिराज धरण सेवा समिति और राधा रत्न बिहारी समिति, कोटा (राजस्थान) के संयुक्त प्रयासों से परिक्रमा मार्ग स्थित मुकुंद विनोद गार्डन में आरंभ हुआ।

कलश यात्रा मुकुंद विनोद गार्डन से प्रारंभ होकर मानसी गंगा तक लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए भक्ति और श्रद्धा का भाव लेकर निकली। इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं मंगल कलश लेकर शामिल हुईं। मानसी गंगा के किनारे गिरिराज जी के मंदिर के समीप वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिपूर्वक पूजा-अर्चना संपन्न की गई।

कार्यक्रम के पहले दिन श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया, जिसमें कथावाचक पुनीत महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करना अनेक यज्ञों के फल के समान पुण्यदायी होता है।

समिति के प्रमुख सदस्य गुलाबचंद नागर ने बताया कि कोटा से विशेष रूप से 13 बसों के माध्यम से एक हजार से अधिक श्रद्धालु गिरिराज सेवा हेतु आए हैं। वे पिछले दो दशकों से लगातार इस सेवा कार्य में भाग ले रहे हैं।

इस अवसर पर जगदीश सैनी, नरेश सैनी, जीसी नागर, दिनेश, अमृत, गोपाल सैनी, भजन सैनी, भंवर लाल सैनी, अर्जुन लाल और राजेंद्र सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*