शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत, सेंसेक्स में 500 अंकों का आया उछाल

सेंसेक्स में आया उछाल

यूनिक समय, नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। बाजार खुलते ही जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स ने करीब 500 अंकों की छलांग लगाते हुए 78,996 के स्तर पर कारोबार शुरू किया, जबकि एनएसई निफ्टी 103 अंक चढ़कर 23,955 पर पहुंच गया।

सुबह प्री-ओपन से ही सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहे थे। सुबह 9:06 बजे प्री-ओपन सत्र में सेंसेक्स 363 अंक ऊपर जाकर 78,916 पर खुलने को तैयार दिखा, वहीं निफ्टी 133 अंकों की मजबूती के साथ 23,985 पर कारोबार करता नजर आया।

हालांकि, वैश्विक बाजारों से मिले संकेत मिले-जुले रहे। अमेरिकी बाजार के दो प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए, जबकि एशियाई बाजारों में भी कुछ इंडेक्स ही तेजी दिखा पाए। गिफ्ट निफ्टी में हल्की गिरावट दर्ज की गई थी।

बीएसई के टॉप गेनर्स में Justdial, Senco, Gail, Yes Bank और Five Star शामिल रहे, जबकि MTNL, Salasar, Adani Ports, Rallis और Avantifeed टॉप लूजर्स की लिस्ट में रहे। वहीं, निफ्टी के टॉप गेनर्स में Fusi-Re, Xelpmoc, Sambhaav, Bshsl और Hindmotors का नाम शामिल है। टॉप लूजर्स में Btml-Rei, Afil, Eurotexino, Shaily, Gatechdvr और Pktea शामिल रहे।

बाजार में यह मजबूती मुख्य रूप से बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के बेहतर प्रदर्शन के कारण देखी जा रही है, जिससे निवेशकों का भरोसा और बढ़ा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*