
यूनिक समय, नई दिल्ली। बॉलीवुड में इन दिनों दो बड़ी फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। सनी देओल की एक्शन-थ्रिलर जाट और अक्षय कुमार की देशभक्ति से भरपूर केसरी 2 एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन संडे की कमाई में बाज़ी किसने मारी? आइए जानते हैं।
‘केसरी 2’ ने संडे को मारी बाज़ी
केसरी 2, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है, को करण सिंह त्यागी ने निर्देशित किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। देशभक्ति से लबरेज़ इस फिल्म ने पहले दिन 7.75 करोड़ की ओपनिंग ली थी। शनिवार को 6.24 करोड़ की कमाई के बाद संडे को इसने बड़ी छलांग लगाई और 12.25 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। इस तरह रिलीज़ के तीन दिनों में केसरी 2 की कुल कमाई 29.75 करोड़ रुपये हो चुकी है।
‘जाट’ की 11 दिनों की कमाई ने बनाई रफ्तार
वहीं, जाट में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह अहम किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म बीते 11 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। पहले हफ्ते में इसने 61.65 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे वीकेंड में शुक्रवार को 4 करोड़, शनिवार को 3.75 करोड़ और रविवार को 5.65 करोड़ की कमाई करते हुए इसकी कुल कमाई अब 75.05 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
किसका पलड़ा भारी?
अगर केवल संडे की कमाई की बात करें तो अक्षय कुमार की केसरी 2 ने जाट को पीछे छोड़ दिया है। केसरी 2 ने जहां 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं जाट का संडे कलेक्शन 5.65 करोड़ रहा। हालांकि, कुल कमाई के मामले में जाट अब भी आगे है।
किसका कितना बजट?
जाट का कुल बजट लगभग 100 करोड़ रुपये है और अब तक फिल्म अपनी लागत का 67 प्रतिशत वसूल चुकी है। जल्द ही इसके 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद है। वहीं केसरी 2, जिसकी लागत करीब 150 करोड़ बताई जा रही है, तीन दिन में ही 29.75 करोड़ की कमाई कर चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि लंबे रन में कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाज़ी मारती है।
दोनों फिल्मों के लिए आगे का हफ्ता बेहद अहम होने वाला है, क्योंकि इन्हीं दिनों में यह तय होगा कि कौन दर्शकों के दिलों पर लंबे समय तक राज करेगा।
Leave a Reply