
यूनिक समय, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज हाल ही में मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन के लिए पहुंचीं। इस मौके पर उनके साथ थीं टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की मां और प्रसिद्ध सुपरमॉडल, लेखिका व डाइटिशियन मेय मस्क। इस खास यात्रा की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
जैकलीन और मेय दोनों पारंपरिक भारतीय परिधान में नजर आईं। जैकलीन ने सुनहरे रंग का एथनिक सूट पहना था और सिर पर दुपट्टा लिया हुआ था, वहीं मेय मस्क पीले रंग के आउटफिट में नजर आईं। मंदिर में दोनों ने पूजा-अर्चना की और पुजारी से आशीर्वाद लिया।
मेय मस्क इन दिनों अपनी किताब “A Woman Makes A Plan” के हिंदी संस्करण के प्रमोशन के लिए भारत दौरे पर हैं। इस अवसर पर जैकलीन ने कहा, “मेरी प्यारी दोस्त मेय के साथ मंदिर में आशीर्वाद लेना एक बेहद खास अनुभव रहा। उनकी किताब महिलाओं की लचीलापन और आत्मनिर्भरता की कहानी है। इससे मुझे यह सीखने को मिला कि उम्र महज़ एक संख्या है, जो हमारे सपनों और लक्ष्यों को सीमित नहीं कर सकती।”
गौरतलब है कि जैकलीन फर्नांडीज की मां का हाल ही में निधन हुआ था और यह पहली बार है जब एक्ट्रेस सार्वजनिक रूप से किसी कार्यक्रम में नजर आई हैं। वहीं, मेय मस्क ने हाल ही में अपना 77वां जन्मदिन मुंबई में अपने करीबी दोस्तों के साथ मनाया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन को हाल ही में मार्च में रिलीज़ हुई सोनू सूद की एक्शन फिल्म ‘फतेह’ में देखा गया था। आने वाले समय में वह अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ के एक स्पेशल डांस नंबर में नजर आएंगी, साथ ही साल 2025 में उनकी दो बड़ी फिल्में ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘हाउसफुल 5’ भी रिलीज़ होने वाली हैं।
Leave a Reply