बीएसए के छात्र रोहित ने पेनचेक सिलेट चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

रोहित

यूनिक समय, मथुरा। बेंगलुरु नॉर्थ यूनिवर्सिटी में आयोजित ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी पेनचेक सिलेट चैंपियनशिप 2024-25 में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा का प्रतिनिधित्व करते हुए बी.एस.ए. महाविद्यालय के छात्र रोहित ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।

रोहित के प्रदर्शन को महाविद्यालय के अन्य छात्रों ने भी सराहा। बीपीईएस विभाग के छात्र कार्तिक, जितेन्द्र कुमार, लोकेन्द्र, प्रिंस और बृजनाथ सैनी ने रोहित को उत्साहित किया और खेल भावना को प्रोत्साहित किया।

प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा ने उसका सम्मान करते हुए कहा, “यह महाविद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण है कि हमारे छात्र राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत रहे हैं। रोहित ने अपने कठिन परिश्रम और समर्पण से यह उपलब्धि प्राप्त की है।”

इस अवसर पर जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष शैलेश मिश्रा, डॉ. जसवंत सिंह, डॉ. विद्योतमा सिंह, डॉ. रवीश शर्मा, सोनू ठाकुर, कपिल अत्री और प्रदीप प्रकाश भी उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*