बिहार: दो भाइयों की बेरहमी से हुई हत्या, शव को पॉलिथीन में बांधकर फेंका

दो भाइयों की हत्या

यूनिक समय, नई दिल्ली। बिहार के बेगूसराय जिले में एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो सगे भाइयों की बेरहमी से हत्या कर, उनके शवों को पॉलिथीन में लपेटकर खेत में फेंक दिया गया। यह वारदात बरौनी थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव की है, जहां शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

मृतकों की पहचान तेयाय ओपी क्षेत्र के दादपुर गांव निवासी विपिन कुमार चौधरी के बेटे अमन कुमार (19) और चमन कुमार (16) के रूप में हुई है। अमन आईटीआई का छात्र था, जबकि चमन इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा था।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमवार की शाम करीब 5 बजे जब कुछ मजदूर गेहूं काटने खेत पहुंचे तो वहां दो बड़े पॉलिथीन बैग दिखे। जब उन्हें खोलकर देखा गया तो दोनों भाइयों के शव अंदर मौजूद थे। शवों की हालत बेहद दर्दनाक थी — हाथ-पैर बंधे हुए थे और शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों को बुरी तरह पीटा गया था।

परिजनों ने बताया कि रविवार को दोनों भाई कार लेकर घर से निकले थे और तेघड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर में एक परिचित के घर गए थे। वहां गाड़ी खड़ी कर, उन्होंने बाइक ली और कहा कि थोड़ी देर में लौट आएंगे। लेकिन जब वे रात तक नहीं लौटे और बाइक मालिक ने घर आकर बताया कि वे अब तक वापस नहीं आए, तब जाकर परिवार वालों को चिंता हुई। परिजनों ने तुरंत थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और खुद भी तलाश में जुट गए।

दुर्भाग्यवश, सोमवार की देर शाम दोनों भाइयों के शव बरामद हुए। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, वहीं इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*