
यूनिक समय, मथुरा। मंगलवार को संभव, संतुष्टि एवं समृद्धि योजना के अंतर्गत अपर नगर आयुक्त रामजीलाल द्वारा भूतेश्वर स्थित नगर निगम कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की गई। इसी क्रम में वृंदावन में अपर नगर आयुक्त चंद्र प्रकाश पाठक ने भी जनसुनवाई की।
जनसुनवाई के दौरान प्राप्त कुल 15 शिकायतों में से 7 का तत्काल निस्तारण संबंधित विभागीय टीमों को भेजकर करवा दिया गया, जबकि शेष 8 शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही जारी है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लंबित शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी, सहायक नगर आयुक्त कल्पना सिंह चौहान, जल महाप्रबंधक मोहम्मद अनवर ख्वाजा तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल बाबू गर्ग सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
Leave a Reply