
यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसराणा इलाके में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। इस हमले में पर्यटकों को निशाना बनाया गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज अनंतनाग के जिला अस्पताल में चल रहा है।
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में उच्च स्तरीय आपात बैठक बुलाई है। बैठक में सेना, खुफिया एजेंसियों और सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक का उद्देश्य मौजूदा हालात की समीक्षा करना और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना है। इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह स्वयं हालात का जायजा लेने कश्मीर भी जाएंगे।
घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आतंकियों ने करीब 3 से 5 मिनट तक लगातार फायरिंग की, फिर मौके से फरार हो गए। सेना की विक्टर फोर्स, स्पेशल फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और सीआरपीएफ ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
सेना के 15 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव हेलीकॉप्टर के जरिए घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। भारतीय सेना के जवान घाटी के ऊपरी इलाकों में आतंकियों की तलाश में जुटे हुए हैं। पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान जारी है।
यह हमला पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर ला दिया है।
Leave a Reply