
यूनिक समय, नई दिल्ली। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करने वाली शक्ति दुबे की कामयाबी ने पूरे देश का ध्यान खींचा है। अब उनके प्रयागराज स्थित घर का पहला वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके परिवारवाले मिठाई बांटते और खुशी से झूमते दिखाई दे रहे हैं।
शक्ति के पिता अरुण दुबे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। हमारी बेटी ने दिन-रात मेहनत की थी, और आज उसका फल मिला है। वह पढ़ाई के प्रति शुरू से ही समर्पित रही है। पिछले साल वह इंटरव्यू तक पहुंची थी, लेकिन चयन नहीं हो पाया था। इस बार भगवान ने उसकी मेहनत रंग लाई और उसे देशभर में पहला स्थान मिला।”
शक्ति की मां प्रेमा दुबे ने भी बेटी की सफलता पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “बेटी हमेशा पढ़ाई में अव्वल रही है। वह हर कक्षा में टॉप करती थी। हमें यकीन था कि वह जरूर कुछ बड़ा करेगी। ये सब भोलेनाथ की कृपा से ही संभव हुआ है। हमारे तीनों बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं।”
प्रयागराज की रहने वाली शक्ति ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई प्रयागराज में ही पूरी की। उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। साल 2018 से वह UPSC परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। एक मॉक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि पिछले प्रयास में उनका चयन नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार उन्होंने इतिहास रच दिया।
फिलहाल शक्ति दुबे घर से बाहर हैं और उनके परिजन उन्हें कल (बुधवार) के दिन घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है और पूरा मोहल्ला इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है।
Leave a Reply