
यूनिक समय, नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार में कारोबार में एक बार फिर जोरदार तेजी देखने को मिली है। बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स खुलते ही 600 अंक उछलकर 80,000 अंक के पार पहुंच गया, वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी-50 ने भी मजबूत शुरुआत करते हुए 24,300 का स्तर पार कर लिया। इस बीच टाटा मोटर्स जैसी बड़ी कंपनियों से लेकर टेक दिग्गज इंफोसिस तक के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली।
बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद 79,595 के मुकाबले 500 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ 80,142.09 पर खुला और कुछ ही मिनटों में यह 80,254.55 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इस बीच सेंसेक्स की तरह एनएसई निफ्टी ने भी शुरुआत से ही अपनी तेजी बरकरार रखी और अपने पिछले बंद 24,167.25 से चढ़कर 24,357 पर खुला।
इससे पहले सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत में करीब 1694 कंपनियों के शेयर उछाल के साथ ग्रीन जोन में कारोबार करने लगे। इसके अलावा 459 कंपनियों के शेयर ऐसे भी रहे जिन्होंने गिरावट के साथ लाल निशान पर शुरुआत की। वहीं 131 शेयरों का हाल कुछ ऐसा ही रहा।
शेयर बाजार में तेजी के बीच अगर लार्जकैप कंपनियों में सबसे तेजी से दौड़ने वाले शेयरों की बात करें तो एचसीएल टेक शेयर ने बड़ी छलांग लगाई और 6.21 फीसदी की तेजी के साथ 1572 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इसके अलावा टेक महिंद्रा शेयर (4%), इंफोसिस शेयर (3.50%), टीसीएस शेयर (2%), एमएंडएम शेयर (1.90%) और टाटा मोटर्स शेयर (1.80%) बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। इसके अलावा नेस्ले इंडिया शेयर, एलटी शेयर, एशियन पेंट्स शेयर और मारुति शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती कारोबार में लार्जकैप की तरह मिडकैप और स्मॉलकैप कैटेगरी में भी बढ़त देखने को मिली। मिडकैप एयूबैंक शेयर (5.16%), केपीआई टेक शेयर (3.50%), कोफोर्ज शेयर (3.11%), एमफैसिस शेयर (2.90%) और टाटा टेक शेयर करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
स्मॉलकैप स्टॉक्स की बात करें तो इसमें शामिल वीएसएसएल शेयर खुलते ही 20 फीसदी तक चढ़ गया, इसके अलावा राजरतन शेयर (16.54%), विमटालैब्स शेयर (6%), एनएसीएल इंडिया शेयर (5%) बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
Leave a Reply