
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजगंज थाना क्षेत्र में एक युवक का नाम पूछकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शिल्पग्राम रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले गुलफाम के रूप में हुई है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद सोशल मीडिया पर कई भ्रामक वीडियो सामने आए हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि युवक का नाम पूछकर उसकी हत्या कर दी गई। हालांकि आगरा पुलिस ने इन दावों को पूरी तरह निराधार और अफवाह बताया है।
घटना रात करीब 12 बजे की है, जब गुलफाम अपने साथी सैफ अली के साथ दुकान बंद कर रहा था। इसी दौरान स्कूटर पर सवार तीन युवक वहां से गुजरे। दो हमलावरों ने कुछ दूरी पर गाड़ी रोकी और पैदल ही गुलफाम के पास पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शी सैफ अली के मुताबिक हमलावरों ने पहले बातचीत का नाटक किया और फिर एक युवक ने पिस्टल निकालकर गुलफाम के सीने में गोली मार दी। सैफ उसे बचाने के लिए दौड़ा तो उस पर भी फायरिंग की गई। सैफ के सीने में छर्रे लगे हैं और वह अस्पताल में भर्ती है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुलफाम को एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुलफाम शादीशुदा था और उसके तीन छोटे बच्चे हैं। घटना के बाद हमलावर स्कूटी पर सवार होकर भाग गए। घटना के बाद सोशल मीडिया पर 20 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कथित तौर पर दो युवक हत्या की जिम्मेदारी लेते और ‘क्षत्रिय गौ रक्षा दल’ का नाम लेते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। हालांकि, पुलिस ने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल के जरिए स्पष्ट किया है कि आगरा में ‘क्षत्रिय गौ रक्षा दल’ नाम का कोई संगठन सक्रिय नहीं है और वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है।
Leave a Reply