
यूनिक समय, नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 के आयोजन की घोषणा कर दी है। यह यात्रा जून से अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक यात्री अब https://kmy.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस वर्ष कैलाश मानसरोवर यात्रा दो मार्गों से होगी — एक उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे से और दूसरा सिक्किम के नाथू ला दर्रे से। लिपुलेख रूट से कुल 5 बैच भेजे जाएंगे, प्रत्येक बैच में 50 यात्री होंगे। वहीं, नाथू ला मार्ग से 10 बैच रवाना किए जाएंगे, जिनमें भी प्रत्येक बैच में 50 यात्री शामिल होंगे।
यात्रियों का चयन पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया जाएगा, जिसमें लिंग संतुलन का भी ध्यान रखा जाएगा। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि पूरी प्रक्रिया डिजिटल है, इसलिए पत्र या फैक्स भेजने की आवश्यकता नहीं है। जानकारी और सुझावों के लिए वेबसाइट पर फीडबैक सुविधा भी उपलब्ध है।
Leave a Reply