भारत से डरा पाक, स्कर्दू एयरबेस को किया सक्रिय फाइटर जेट्स भी किये तैनात

स्कर्दू एयरबेस

यूनिक समय, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने हाल ही में स्कर्दू एयरबेस को पूरी तरह सक्रिय कर दिया है और वहां अपने फाइटर जेट्स तैनात कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि भारत की संभावित सैन्य कार्यवाही को देखते हुए पाकिस्तान यह कदम उठा रहा है। स्कर्दू एयरबेस पर पाकिस्तान के लड़ाकू विमान कम ऊंचाई पर उड़ान भरते देखे गए हैं, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि पाकिस्तान किसी भी स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने अपने दक्षिणी मोर्चे पर सुरक्षा बढ़ाते हुए चीन निर्मित J-10, स्वदेशी JF-17 और अमेरिकी F-16 जैसे फाइटर जेट्स को तैनात किया है। ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान को कराची पोर्ट पर किसी हमले की आशंका है, जो देश की आर्थिक रीढ़ की हड्डी माना जाता है।

भारत की सैन्य गतिविधियों से घबराए पाकिस्तान ने सीमावर्ती इलाकों में सैनिकों की तैनाती तेज कर दी है। सैन्य ट्रकों के मूवमेंट के साथ-साथ भारी मात्रा में हथियार भी सीमा की ओर भेजे जा रहे हैं। इस सबके बीच पाकिस्तान की सेना पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ चुकी है।

पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने हाल ही में भारत को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास 130 परमाणु हथियार हैं, जो भारत के लिए ही रखे गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भारत ने कोई भी ‘गलत कदम’ उठाया, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

बताया जा रहा है कि हालिया पहलगाम हमले को लेकर भारत की प्रतिक्रिया और सिंधु जल संधि पर संभावित रणनीतिक बदलाव पाकिस्तान की चिंता का प्रमुख कारण बन रहे हैं। इसी कारण, पाकिस्तान सीमाओं पर सतर्कता बढ़ा रहा है और कूटनीतिक स्तर पर भी सक्रियता दिखा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*