वृन्दावन: अक्षय तृतीया पर श्रद्धालुओं के बढ़ते सैलाब को लेकर पुलिस बल सजग

अक्षय तृतीया पर पुलिस बल सजग

यूनिक समय, मथुरा। अक्षय तृतीया पर ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के चरणों और सर्वांग के दर्शन के लिए वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस बल सजग हो गया है।

सोमवार को डीएम चंद्रप्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने मोहन बाग में मंदिर सेवायतों के साथ बैठक की। इस बैठक में दर्शनों को सुचारू रूप से संचालित करने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने पर चर्चा की गई।

इसके बाद अधिकारियों ने पैदल ही ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर समेत अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मेला क्षेत्र को तीन जोन और नौ सेक्टर में बांटा गया है। साथ ही यातायात और यमुना घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने की बात कही। इसके लिए प्रदेश के अन्य जिलों से भी पुलिस बल मांगा गया है। स्थानीय पुलिस के साथ ही पीएसी की कंपनियां भी तैनात की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था भी इस तरह की गई है कि वाहनों को कहां से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही वाहनों को पार्किंग में किस तरह से खड़ा किया जाएगा। इतना ही नहीं, मंदिर में भीड़ का दबाव भी ज्यादा न बढ़े, इसका भी ध्यान रखा जाएगा। यमुना में स्नान घाटों पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात रहेंगी। साथ ही लोगों को यमुना के गहरे पानी में नहाने से भी रोका जाएगा।

श्रद्धालुओं की आवाजाही में किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए पुलिस बल सजग है। पुलिस प्रशासन द्वारा मथुरा-वृंदावन नगर निगम ने अक्षय तृतीया से पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया। यह अभियान बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र, विद्यापीठ चौराहा और प्रेम मंदिर मार्ग के आसपास चलाया गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*