
यूनिक समय, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षाएं बनवाने के नाम पर हुए लगभग 2000 करोड़ रुपये के कथित घोटाले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने मामला दर्ज किया है।
यह केस सरकारी स्कूलों में 12,748 कक्षाओं और उनसे संबंधित भवनों के निर्माण कार्य से जुड़ा है, जिसमें भारी अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। एसीबी का कहना है कि यह पूरा प्रोजेक्ट तय समयसीमा में पूरा नहीं हुआ और इसकी लागत भी कई गुना बढ़ गई।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, परियोजना में ठेके देने की प्रक्रिया में भी पारदर्शिता नहीं बरती गई। सलाहकारों और वास्तुकारों की नियुक्ति बिना तय प्रक्रिया के की गई और इनकी सिफारिश पर लागत में बार-बार संशोधन कर परियोजना को महंगा बना दिया गया।
एजेंसी ने आरोप लगाया कि 34 ठेकेदारों को काम सौंपा गया था, जिनमें से अधिकांश का कथित संबंध आम आदमी पार्टी से है। इतना ही नहीं, सिसोदिया और जैन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (CVC) की रिपोर्ट तीन साल तक दबाए रखी और निर्माण कार्य जून 2016 तक पूरा होना था, लेकिन ना केवल समयसीमा, बल्कि बजट का भी उल्लंघन हुआ।
बता दें कि मनीष सिसोदिया पहले से ही दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई और ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं, जबकि सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के एक अन्य केस में पहले ही जेल जा चुके हैं। इस नए मामले में भी आगे की जांच जारी है और अधिक जानकारियों का इंतजार किया जा रहा है।
Leave a Reply