
यूनिक समय, मथुरा। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर नवगठित समाजसेवी संगठन टीम सेवार्थ द्वारा ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन हेतु आए हजारों श्रद्धालुओं की सेवा में शरबत, ग्लूकोज व हाथ से चलने वाले पंखों का वितरण किया गया। यह सेवा कार्यक्रम बांकेबिहारी बाजार स्थित तुलसी निवास पर आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी सी.पी. सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने संस्था के इस सराहनीय प्रयास की खुले दिल से प्रशंसा की और इसे जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
टीम सेवार्थ के सेवा आयोजन में पार्षद वैभव अग्रवाल, गोविंद खंडेलवाल, मोहन कुमार शर्मा, प्रशांत वार्ष्णेय, शिव अवस्थी, अंशुल शर्मा, गोपाल खंडेलवाल, विश्वनाथ गौतम, घनश्याम सिंह, सोनू ठाकुर, बंटी शर्मा, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, अंकित अरोड़ा, विराट गोला, शुभम दिवाकर, गोकुलेश सैनी और सतीश सिसोदिया सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply