आज मथुरा बंद के चलते नहीं होगी जमीनों की रजिस्ट्री

जमीनों की रजिस्ट्री

यूनिक समय, मथुरा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में ब्रज क्षेत्र में रोष फैल गया है। इस हमले के विरोध में व्यापारियों ने आज मथुरा बंद का आह्वान किया है, जिसे व्यापक समर्थन मिल रहा है। रजिस्ट्री ऑफिस से जुड़े दस्तावेज लेखकों की समिति ने भी आज काम बंद रखने का निर्णय लिया है।

दस्तावेज लेखक निबंधन समिति के पदाधिकारियों ने उप निबंधक सदर अजय त्रिपाठी को एक लिखित पत्र सौंपकर इस निर्णय की जानकारी दी है। समिति के अध्यक्ष सुरेश चौधरी, संरक्षक सोहनलाल शर्मा, सचिव केके चौधरी, उपाध्यक्ष रामकिशन पाठक एडवोकेट, प्रेम सिंह, द्वारकाप्रसाद शर्मा और कोषाध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया है कि आज मथुरा और वृंदावन क्षेत्र में रजिस्ट्री से संबंधित कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय देश में हुए आतंकी हमले के खिलाफ एकजुटता और विरोध प्रकट करने के उद्देश्य से लिया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*