ATM से लेकर रेलवे टिकट तक आज देश में लागू होंगे कई बड़े बदलाव

आज लागू होंगे कई बड़े बदलाव

यूनिक समय, नई दिल्ली। आज से मई का महीना शुरू हो गया है और आज से ही देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st May) भी लागू हो गए हैं, जिसका असर हर घर और हर जेब में देखा जा सकता है। 1 मई 2025 से लागू होने वाले बदलावों पर नजर डालें तो एक तरफ जहां एटीएम से पैसे निकालना महंगा (ATM Fee Hike) हो गया है और कैश निकासी पर ज्यादा चार्ज देना होगा, वहीं दूसरी तरफ भारतीय रेलवे की ओर से टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। आइए देश में लागू होंगे कई बड़े बदलावो के बारे में अच्छे से जानते है।

1 मई 2025 से अगर आप कैश निकालने के लिए एटीएम मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ज्यादा चार्ज देना होगा। दरअसल, रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के प्रस्ताव पर शुल्क बढ़ाने की अनुमति दी थी। ऐसे में पहली तारीख से अगर ग्राहक अपने होम बैंक के एटीएम की जगह किसी दूसरे नेटवर्क के बैंक एटीएम से पैसे निकालते थे तो उन्हें हर ट्रांजेक्शन पर 17 रुपये की जगह 19 रुपये का चार्ज देना होगा। इसके अलावा अगर आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम से बैलेंस चेक करते हैं तो 6 रुपये की जगह 7 रुपये का शुल्क देना होगा।

इसके अलावा कई बड़े बैंकों ने अपनी वेबसाइट पर फ्री-लिमिट के बाद ट्रांजेक्शन पर लगने वाले चार्ज की जानकारी भी देनी शुरू कर दी है। एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर 21 रुपये + टैक्स वाला एटीएम ट्रांजेक्शन शुल्क अब 1 मई 2025 से बढ़कर 23 रुपये + टैक्स हो जाएगा। वहीं पीएनबी और इंडसइंड बैंक के एटीएम से कैश निकालने पर 23 रुपये का शुल्क लगेगा।

1 मई 2025 से रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया जा रहा है और अब वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच में ही मान्य होंगे। मतलब आप वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर कोच में सफर नहीं कर सकते। वहीं, एडवांस रिजर्वेशन की अवधि 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी गई है।

आज से देश के 11 राज्यों में ‘वन स्टेट-वन आरआरबी’ योजना प्रस्तावित है, जिसे आज से लागू किया जा सकता है। इसके तहत हर राज्य के सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को आपस में मिलाकर एक बड़ा बैंक बनाया जाएगा। इससे बैंकिंग सेवाएं और भी बेहतर होंगी और ग्राहकों को पहले से ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी। यह बदलाव यूपी, आंध्र प्रदेश, गुजरात, एमपी समेत दूसरे राज्यों में भी लागू किया जा सकता है।

1 मई 2025 से अमूल ने दूध के दाम (Amul Milk Price Hike) बढ़ाने का ऐलान किया है। अमूल दूध उत्पादों की नई दरें आज से लागू हो गई हैं। अमूल के मुताबिक देशभर में दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले मदर डेयरी ने भी अपने दूध के दाम बढ़ाए थे।

अगर आपको मई महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आरबीआई की ओर से जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक करने के बाद ही घर से बाहर निकलें, वरना ब्रांच पहुंचने पर आपको ताला लटका मिल सकता है। दरअसल, मई के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक अलग-अलग राज्यों में विभिन्न त्योहारों और आयोजनों की वजह से बैंक कुल 12 दिन बंद रहने वाले हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*