
यूनिक समय, नई दिल्ली। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद की सुरक्षा पाकिस्तान में चार गुना बढ़ा दी गई है। कल ही इस बात की पुष्टि हुई थी कि हाफिज का पाकिस्तान के लाहौर में एक गुप्त ठिकाना है।
खुफिया एजेंसी ने पुष्टि की है कि हाफिज लाहौर के जौहर टाउन में हाउस नंबर 116 ई में रह रहा है। इस जगह पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। हाफिज के ठिकाने के आसपास पाकिस्तानी सैनिकों को तैनात किया गया है। हाफिज के ठिकाने की चार किलोमीटर की सड़क को पूरी तरह सीसीटीवी से लैस किया गया है।
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सेना, आईएसआई और लश्कर ने हाफिज सईद को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई है। पाकिस्तानी सेना उसके करीबी रिश्तेदारों और खास लोगों को भी सुरक्षा मुहैया करा रही है। पाकिस्तानी सेना ने उन्हें कहीं भी न जाने की सख्त हिदायत दी है।
इससे पहले इस बात की पुष्टि हुई थी कि हाफिज अपने परिवार के साथ घनी आबादी वाले लाहौर में आराम से रह रहा है। सैटेलाइट तस्वीरों और वीडियो से इस बात की पुष्टि हुई है कि हाफिज सईद का घर लाहौर में है। इन तस्वीरों में हाफिज का घर साफ देखा जा सकता है।
लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद को 2008 के मुंबई हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। माना जाता है कि लश्कर का मुख्यालय पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरीदके में है। कहा जा रहा है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सैन्य कार्रवाई में उस पर हमला कर सकता है।
Leave a Reply