द भूतनी: संजय दत्त और मौनी रॉय की जोड़ी से सजी मजेदार हॉरर कॉमेडी फिल्म

द भूतनी

यूनिक समय, नई दिल्ली। आज सिनेमाघरों में ‘द भूतनी’ फिल्म रिलीज हो चुकी है। जो एक मजेदार हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें रोमांस और थ्रिल का भी जबरदस्त तड़का है। सनी सिंह, संजय दत्त, मौनी रॉय और पलक तिवारी जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म में दर्शकों को डर के साथ-साथ हंसी और भावनात्मक पल भी मिलते हैं।

फिल्म की कहानी एक काल्पनिक सेंट विंसेंट कॉलेज की है, जहां हर साल वैलेंटाइन डे के समय एक रहस्यमयी पेड़, जिसे “वर्जिन ट्री” कहा जाता है, अजीब गतिविधियों का केंद्र बन जाता है। शुरुआत में सब इसे मजाक समझते हैं, लेकिन जैसे-जैसे होली नजदीक आती है, घटनाएं गंभीर और डरावनी होने लगती हैं। फिल्म की कहानी 27 दिनों की है जिसमें दोस्ती, मोहब्बत, हंसी और सस्पेंस का मिश्रण देखने को मिलता है।

इसी दौरान कहानी में एंट्री होती है बाबा (संजय दत्त) की, जो कॉलेज के पुराने छात्र और भूतों के विशेषज्ञ हैं। वहीं शांतनु की मुलाकात मोहब्बत (मौनी रॉय) नाम की लड़की से होती है, जो असल में एक आत्मा होती है। मोहब्बत शांतनु से प्यार जताती है और उसके दोस्तों को भी अपनी दुनिया में खींचने लगती है। आगे की कहानी ट्विस्ट्स और सरप्राइज से भरी हुई है।

संजय दत्त ने ‘बाबा’ के किरदार में दमदार वापसी की है। सनी सिंह का किरदार मासूम और सहज है, जो दर्शकों से जुड़ता है। पलक तिवारी अपने इमोशनल रोल में संतुलन बनाए रखती हैं, जबकि मौनी रॉय ने मोहब्बत के रूप में डर और दिलचस्पी दोनों का शानदार मिश्रण पेश किया है।

‘द भूतनी’ सिर्फ डरावनी नहीं, बल्कि एक फुल एंटरटेनमेंट पैकेज है जिसमें हंसी, रोमांस और इमोशन भी शामिल हैं। यह फिल्म उन दर्शकों के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है जो इस वीकेंड कुछ अलग और मजेदार देखना चाहते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*