यूपी में अगले 5 दिन तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट हुआ जारी

यूपी में अगले 5 दिन तेज बारिश

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में मई की शुरुआत से मौसम ने करवट ले ली है। बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश ने तापमान में गिरावट लाकर मौसम को खुशनुमा बना दिया है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। राजधानी लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद समेत कुल 36 जिलों में अगले पांच दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वांचल के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। 6 मई तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है।

इस बदले मौसम की वजह हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ है, जिसके कारण 10 मई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इसके बाद गर्मी एक बार फिर लौट सकती है। हालांकि अगले 72 घंटों तक अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, उसके बाद इसमें धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है।

इन जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी

लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, बस्ती, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, बाराबंकी, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर, झांसी, जालौन, महोबा, ललितपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, अंबेडकर नगर में तेज बारिश का अलर्ट है।

नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, हापुड़, हाथरस, संभल और अमरोहा में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट है।

प्रदेशभर में लोगों को इस दौरान सतर्क रहने और मौसम विभाग की सलाह मानने की अपील की गई है, खासकर खुले स्थानों, खेतों और पेड़ों के नीचे रुकने से बचने की हिदायत दी गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*