
यूनिक समय, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा उठाए गए कड़े कदमों से पाकिस्तान में घबराहट का माहौल है। इसी घबराहट में पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) से इस मुद्दे पर चर्चा करने की मांग की है, जिसकी बैठक आज होगी। पाकिस्तान अब चाहता है कि यह बातचीत बंद कमरे में की जाए, ताकि इसकी जानकारी सार्वजनिक न हो।
भारत और पाकिस्तान के बीच हालात पहले से ही तनावपूर्ण थे, लेकिन पहलगाम हमले के बाद यह तनाव और बढ़ गया है। इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए — सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया, सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए और पाकिस्तान में स्थित भारतीय उच्चायोग से रक्षा सलाहकारों को वापस बुला लिया। साथ ही भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार के व्यापारिक संबंध भी समाप्त कर दिए, जिससे पाकिस्तान को बड़ा आर्थिक झटका लगा है।
पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद ने इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुए हमले के बाद की स्थिति क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए खतरा बन गई है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर विषय पर चर्चा के लिए सुरक्षा परिषद में बैठक बुलाना पूरी तरह उचित है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान इस समय UNSC का अस्थायी सदस्य है और जुलाई 2025 में इस 15 सदस्यीय संस्था की अध्यक्षता करेगा। पाकिस्तानी नेतृत्व लगातार भारत के खिलाफ तीखी बयानबाजी कर रहा है, जिसमें परमाणु हमलों तक की धमकी शामिल है। इसके बावजूद, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पहलगाम हमले की जांच की अपील कर चुके हैं।
Leave a Reply