पुतिन ने की PM मोदी से फोन पर बातचीत, पहलगाम हमले पर दिया समर्थन

पुतिन ने की PM मोदी से फोन पर बातचीत

यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर रूस ने भारत के प्रति एकजुटता जताई है। आज, सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस बातचीत के दौरान पुतिन ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने यह भी कहा कि इस घिनौने हमले के जिम्मेदार लोगों और उनके समर्थकों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि दोनों नेताओं के बीच व्यापक मुद्दों पर चर्चा हुई। पुतिन ने यह स्पष्ट किया कि रूस आतंकवाद के खिलाफ भारत की हर कार्रवाई का समर्थन करता है।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रूस को विजय दिवस की 80वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं दीं और वर्ष के अंत में भारत में होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति पुतिन को आमंत्रित भी किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*