
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के नूरपुर पिनौनी गांव में एक दुल्हन की शादी से कुछ घंटे पहले ही अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि रविवार रात को मेहंदी की रस्म पूरी होने के बाद, देर रात करीब डेढ़ बजे 20 वर्षीय दीक्षा को पेट में तेज़ दर्द हुआ। इसके बाद उसकी सांसें तेज़ चलने लगीं और कुछ ही देर में वह बेहोश हो गई।
परिजनों ने तुरंत गांव के एक स्थानीय डॉक्टर को बुलाया, लेकिन तब तक दीक्षा की सांसें थम चुकी थीं। बताया गया है कि दीक्षा को पहले से ही हृदय संबंधी समस्या थी और उसका इलाज दिल्ली से चल रहा था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई।
दीक्षा अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी और इस्लामनगर के एक डिग्री कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रही थी। सोमवार को मुरादाबाद से उसकी बारात आने वाली थी और रविवार को पूरे घर में मेहंदी की रस्म के दौरान खुशियों का माहौल था। दुल्हन ने मेहंदी और हल्दी की रस्म में खूब फोटोज भी खिंचवाई थीं, जिन्हें परिजनों ने सोशल मीडिया पर साझा किया था।
लेकिन अचानक हुई इस अनहोनी ने पूरा परिवार शोक में डुबो दिया। जैसे ही यह खबर लड़के पक्ष तक पहुंची, वहां भी मातम छा गया। शादी की तैयारियों के बीच ऐसी अप्रत्याशित घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया।
Leave a Reply