मथुरा: जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस ने जिले में निकाला धन्यवाद यात्रा

धन्यवाद यात्रा

यूनिक समय, मथुरा। कांग्रेस के आह्वान पर मथुरा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश धनगर के नेतृत्व में एक धन्यवाद यात्रा निकाली गई। यह यात्रा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी द्वारा जातिगत जनगणना की मांग को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार किए जाने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई।

धन्यवाद यात्रा जिला कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर विकास बाजार स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा तक निकाली गई। इस अवसर पर मुकेश धनगर ने कहा कि जातिगत जनगणना सामाजिक न्याय के लिए एक आवश्यक कदम है और इससे समाज के हर वर्ग को उसका अधिकार दिलाने में मदद मिलेगी।

पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने कहा कि अब यह मांग एक जन आंदोलन का रूप ले चुकी है और राहुल गांधी की दृढ़ता ने केंद्र सरकार को इस पर निर्णय लेने के लिए बाध्य किया। उन्होंने बताया कि यह मार्च न केवल राहुल गांधी के नेतृत्व को सम्मान देने का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता और समानता की दिशा में एक ठोस पहल भी है।

पदयात्रा में कई प्रमुख कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इनमें पार्षद पुनीत बघेल, धनंजय चौधरी, अबरार कुरैशी, प्रवीण गौड़, सतीश शर्मा, ज्ञान सिंह चौधरी, विपुल पाठक, मानवेंद्र पांडव, आदित्य तिवारी, प्रदीप सागर, बनवारी चौधरी, कासन रिजवी, मुस्लिम कुरैशी, आशीष चतुर्वेदी, सैयद साबिर, शैलेंद्र कुमार, राजकुमार शर्मा सहित कई अन्य नेता उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*