
यूनिक समय, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) आज कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रहा है। मध्य प्रदेश के छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
MPBSE कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की गई थीं। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की गई थीं। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल पर अपना नाम या रोल नंबर दर्ज करके चेक की जा सकती हैं।
- रिजल्ट चेक करने और मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025’ या ‘एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें (जल्द ही सक्रिय हो जाएगा)।
- रोल नंबर और आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, आप इसे चेक कर सकते हैं और प्रिंटआउट ले सकते हैं।
छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा, जो बाद में एमपीबीएसई द्वारा आयोजित की जाएगी। जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे परिणाम वेबसाइट पर पंजीकरण करके परिणाम जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Leave a Reply