
यूनिक समय, नई दिल्ली। टीवी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय शो अनुपमा से जुड़ा एक नया विवाद सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के सेट पर हाल ही में पुलिस की मौजूदगी देखी गई, जिसकी वजह अभिनेता जतिन सूरी को बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जतिन सूरी, जो अनुपमा में राजा का किरदार निभा रहे हैं, पर उनकी गर्लफ्रेंड ने ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। दावा किया गया कि एक्ट्रेस खुद शूटिंग लोकेशन पर पहुंचीं और वहीं से पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले जाया।
हालांकि, जतिन सूरी ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि यह खबर गलत है। उन्होंने इस मामले पर ज्यादा कुछ बोलने से भी मना कर दिया। अब तक प्रोडक्शन हाउस या चैनल की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
जतिन सूरी इससे पहले एक था राजा एक थी रानी और सौभाग्यवती भव: जैसे टीवी शोज़ में भी नजर आ चुके हैं।
वहीं शो अनुपमा की बात करें तो इसमें रुपाली गांगुली मुख्य भूमिका निभा रही हैं। वर्तमान में कहानी अनुपमा और उसकी बेटी राही के इर्द-गिर्द घूम रही है, जिसकी शादी प्रेम से हो चुकी है।
Leave a Reply