बौखलाए पाकिस्तान ने दागी मिसाइल, भारत ने हमले को हवा में ही किया ध्वस्त

पाकिस्तान ने दागी मिसाइल

यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है, जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल दागी है। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हवाई हमले कर भारी नुकसान पहुंचाया है।

भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई में स्कैल्प डीप-स्ट्राइक क्रूज मिसाइल, हैमर स्मार्ट वेपन, गाइडेड बम किट और एम777 होवित्जर तोपों से लैस एक्सकैलिबर गोला-बारूद का इस्तेमाल किया गया। लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के कई अड्डे इस हमले में ध्वस्त कर दिए गए।

इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया स्वरूप सीमा पर न केवल भारी गोलीबारी शुरू कर दी, बल्कि एक मिसाइल भी दागी। हालांकि, भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सतर्कता दिखाते हुए पंजाब के अमृतसर क्षेत्र में उस मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया।

भारत की जवाबी कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर नागरिकों और चौकियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पुंछ जिले में पाकिस्तानी गोलीबारी में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 44 लोग घायल हैं और उनका इलाज जारी है।

भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाएगा और हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*