
यूनिक समय, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया था और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को उड़ाया था। अब इसी पर बॉलीवुड में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम की फिल्म की घोषणा की गई है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम की इस फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। इसे देखकर लोग भड़क गए हैं और मेकर्स पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। उन्होंने इसे शर्मनाक बताया है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम की इस फिल्म को निक्की-विक्की भगनानी फिल्म्स और कंटेंट इंजीनियर मिलकर बना रहे हैं। दोनों कंपनियों ने ऑपरेशन सिंदूर पर बनी फिल्म की घोषणा एक AI पोस्टर के जरिए की। पोस्टर में एक महिला अधिकारी हाथ में बंदूक लिए एक्शन मोड में है और एक हाथ से अपनी मांग में सिंदूर लगा रही है। पोस्टर पर लिखा है, ‘भारत माता की जय ऑपरेशन सिंदूर।’
युद्ध जैसे हालात के बीच जब फिल्म की घोषणा की गई तो सोशल मीडिया यूजर्स ने मेकर्स के प्रति नाराजगी जाहिर की और उनकी आलोचना की। एक यूजर ने AI जनरेटेड पोस्टर के जरिए चल रहे युद्ध का मजाक उड़ाते हुए लिखा। यह बहुत निराशाजनक है।
एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘शर्म आनी चाहिए, युद्ध जारी है।’ गुस्सा जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘हर चीज को पूंजीवादी अवसर बनाने के लिए आपको और पूरे बॉलीवुड को शर्म आनी चाहिए! ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म भी नहीं हुआ है और आप इस चिंताजनक स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि कर्म आपको अच्छा सबक सिखाए।’
Leave a Reply