
यूनिक समय, नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के ऑपरेशन ‘बुनयान अल-मरसूस’ पर कड़ा हमला किया है। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान ने जो नया सैन्य अभियान शुरू किया है, उसका नाम ‘बुनयान अल-मरसूस’ रखा है, जो कि कुरान की अस-सफ सूरत की आयत नंबर चार से लिया गया है।
उन्होंने कहा, “कुरान में इस आयत में कहा गया है कि अगर तुम अल्लाह से सच्ची मोहब्बत करते हो, तो तुम एक मजबूत दीवार की तरह खड़े हो जाओ। यह पाकिस्तान द्वारा अपनाए गए झूठे आचरण के खिलाफ है।” ओवैसी ने आगे कहा कि पाकिस्तान खुद को इस आयत के मुताबिक चलने का दावा करता है, लेकिन खुद अपनी कार्रवाई से इसके विपरीत काम करता है।
उन्होंने पाकिस्तान के ईस्ट पाकिस्तान (अब बांगलादेश) में 1971 में हुए नरसंहार का हवाला देते हुए कहा, “जब पाकिस्तान बांगलादेश में बांगला मुसलमानों पर गोलियां चला रहा था, तो क्या उसे ये आयत याद नहीं आई?”
ओवैसी ने पाकिस्तान के द्वारा जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर इलाकों में भेजे जा रहे ड्रोन हमलों और बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “हमारी सीमाओं पर पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकवादी हमले हो रहे हैं। हाल ही में पुंछ में हुए हमले में 16 लोगों की मौत हो गई, और विदेश सचिव ने भी इस बारे में जानकारी दी। हम उन सभी मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।”
साथ ही ओवैसी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारत में आतंक फैलाने के प्रयासों को कड़ी निंदा की जानी चाहिए और भारतीय समाज को एकजुट रहकर इन हमलों का मुकाबला करना चाहिए।
Leave a Reply