मातृ दिवस पर रतन लाल फूल कटोरी विद्यालय में हुआ विशेष कार्यक्रम का आयोजन

रतन लाल फूल कटोरी विद्यालय

यूनिक समय, मथुरा। रतन लाल फूल कटोरी देवी सीनियर सेकेंडरी बालिका विद्यालय में मातृ दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक बांके बिहारी शर्मा, प्रांत प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश द्विवेदी और प्रधानाचार्या डॉ. नीता सिंह ने की। इस अवसर पर छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए डॉ. नीता सिंह ने कहा, “माँ ही बच्चे की पहली गुरु होती है और उसका जीवन निर्माण करती है। हमें अपनी मां से न केवल संस्कारों की प्राप्ति होती है, बल्कि वे हमें जीवन की सही दिशा भी दिखाती हैं।”

कार्यक्रम में कक्षा के सर्वोच्च अंकों वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिनमें प्रथम कक्षा में इशिका चतुर्वेदी, द्वितीय कक्षा में उन्नति चौधरी, तृतीय कक्षा में वृंदा गर्ग, चतुर्थ कक्षा में माही शर्मा, पांचवी कक्षा में दर्शिका यादव, छठवीं कक्षा में गौरी गर्ग, सातवीं कक्षा में तनी कर्दम, आठवीं कक्षा में मान्यता, नवमी कक्षा में प्रियांशी गुप्ता और ग्यारहवीं कक्षा में प्रेरणा सिंह का नाम शामिल था।

इस अवसर पर छात्राओं ने अपनी माताओं के प्रति अपनी भावनाओं को साझा करते हुए दिल को छू लेने वाले भाषण और सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की व्यवस्था प्रमुख श्रीमती ममता जैन, संयोजिका श्रीमती दीपिका सरकार और श्रीमती मीनाक्षी सारस्वत द्वारा की गई, जबकि संचालन की जिम्मेदारी छात्रा जिया शर्मा और आचमन अग्रवाल ने निभाई। कार्यक्रम का निर्देशन श्रीमती दीप्ति अग्रवाल एवं ममता शर्मा ने किया।

रतन लाल फूल कटोरी देवी सीनियर सेकेंडरी बालिका विद्यालय में कार्यक्रम में छात्राओं के शानदार प्रदर्शन ने सभी को भावुक कर दिया और माताओं के योगदान को स्वीकारने का एक सुंदर अवसर प्रदान किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*