
यूनिक समय, मथुरा। वात्सल्य ग्राम स्थित कृष्णा ब्रह्म रतन विद्या मंदिर में “मातृ दिवस” धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर स्कूल की कक्षा 4 और 5 की छात्राओं ने लेझम के साथ गणेश वंदना प्रस्तुत की, वहीं एल के जी के बच्चों ने माँ की महिमा पर एक आकर्षक नृत्य प्रदर्शन किया। कक्षा 4 की छात्राओं ने मातृ भक्ति गीत प्रस्तुत किए और कक्षा 7 की छात्राओं ने माँ के महत्व को दर्शाने वाले नाटक के माध्यम से उपस्थित सभी को एकजुट होकर माँ के प्रति सम्मान और श्रद्धा का संकल्प दिलवाया। छोटे बच्चों के नृत्य ने भी सबका दिल छू लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षाविद डॉ. लक्ष्मी गौतम ने कहा, “दुनिया में माँ से बड़ा कोई रिश्ता नहीं है। माँ एक ऐसी शक्ति है, जो बच्चों से दूर रहकर भी उनके सुख-दुख को महसूस कर सकती है। माँ सद्गुणों की खान होती है, जहाँ बच्चे आदर्श नागरिक बनने के लिए ढाले जाते हैं। इसलिए माँ को ही पहला गुरु माना गया है।”
कृष्णा ब्रह्म रतन विद्या मंदिर में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए साध्वी शिरोमणि ने कहा कि वात्सल्य ग्राम एक ऐसा स्थान है जहाँ माताओं और बहनों का सम्मान सर्वोपरि है। उन्होंने यह भी कहा कि आज की महिलाओं को अपनी शक्ति पहचाननी होगी और समाज को जागरूक करना होगा। माता को अपने बच्चों में राम, कृष्ण, शिवाजी और महाराणा प्रताप जैसे महान आदर्शों का संचार करना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ. उमाशंकर राही ने माँ और मातृभूमि पर काव्य पाठ किया। राजेश कुमार पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में साध्वी सत्य श्रद्धा, साध्वी सत्य व्रता, साध्वी सत्य श्रुति और योगेंद्र आदि का भी योगदान रहा। प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन की जिम्मेदारी श्रीमती विनीता ने संभाली।
Leave a Reply