
यूनिक समय, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ की राजधानी के पास रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर रविवार रात करीब 12.15 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमे 13 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को रायपुर मेडिकल अस्पताल लाया गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब चटौद गांव के ग्रामीण स्वराज माजदा वाहन में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे में कुछ घायलों की हालत गंभीर है। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं हैं।
सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा रायपुर के खरोरा-बलौदाबाजार मार्ग पर उस वक्त हुआ जब लोग माजदा वाहन में बच्चों के जन्मदिन के कार्यक्रम से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान खरोरा में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर-ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 9 महिलाएं, 2 बच्चियां, एक बच्चा और एक 6 माह का नवजात शामिल है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह दुर्घटना सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
इस घटना के संबंध में रायपुर एसपी लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि ये लोग बच्चे के जन्म के बाद आयोजित चौथिया छठी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। इस घटना में घायल हुए लोगों को तत्काल रायपुर के डॉ. बीआर अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया। उधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
Leave a Reply