AAI ने जारी किया नोटिस, अस्थायी रूप से बंद 32 एयरपोर्ट्स फिर से खोले गए

एयरपोर्ट्स फिर से खोले गए

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते अस्थायी रूप से बंद किए गए भारत के सीमा क्षेत्रों में स्थित 32 एयरपोर्ट्स को अब फिर से संचालन के लिए खोल दिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और अन्य एविएशन रेगुलेटरी संस्थाओं द्वारा इन हवाई अड्डों को 9 मई से 15 मई तक के लिए बंद किया गया था। यह कदम सुरक्षा और परिचालन कारणों से उठाया गया था।

अब जब दोनों देशों के बीच सैन्य गतिविधियों को रोकने पर सहमति बन गई है, तो AAI ने नोटिस जारी कर सभी एयरपोर्ट्स को तत्काल प्रभाव से फिर से चालू करने की जानकारी दी है। इसके साथ ही 25 एयर रूट्स को भी दोबारा शुरू कर दिया गया है।

बंद किए गए हवाई अड्डों में चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, धर्मशाला, लुधियाना, जोधपुर, जैसलमेर, लेह, पठानकोट, जम्मू, और भुज जैसे रणनीतिक रूप से अहम एयरपोर्ट शामिल थे। ये सभी अब सामान्य संचालन के लिए खोल दिए गए हैं।

फिर से शुरू किए गए एयरपोर्ट्स की सूची

आदमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू-मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस, और उत्तरलाई।

गौरतलब है कि 7 मई को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसी के बाद सुरक्षा की दृष्टि से ये हवाई अड्डे बंद किए गए थे। वर्तमान में हालात नियंत्रण में आने के बाद इन सभी एयरपोर्ट्स को पुनः चालू कर दिया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*