
यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत-पाक तनाव के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गए। ट्रोलर्स ने न केवल मिस्री की पुरानी तस्वीरें साझा कीं, बल्कि उनके परिवार, खासकर बेटी को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां भी कीं। इस ट्रोलिंग के चलते विक्रम मिस्री ने अपने एक्स अकाउंट की गोपनीयता बढ़ा दी।
इस पूरे घटनाक्रम पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कड़ा संज्ञान लिया है। आयोग ने विक्रम मिस्री की बेटी के खिलाफ की गई डिजिटल बदसलूकी की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि उनकी व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन साझा करना एक गंभीर गोपनीयता उल्लंघन है, जिससे उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
आयोग ने स्पष्ट किया कि देश के वरिष्ठ अधिकारी के परिवार को इस तरह के निजी हमलों का निशाना बनाना न केवल अस्वीकार्य है, बल्कि नैतिक रूप से भी निंदनीय है। महिला आयोग ने आम जनता से संयमित और सम्मानजनक व्यवहार अपनाने की अपील की है।
गौरतलब है कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने लगातार प्रेस ब्रीफिंग्स के ज़रिए सेना की कार्रवाइयों की जानकारी साझा की थी। जब अचानक सीजफायर की घोषणा हुई, तो कुछ वर्गों में असंतोष उत्पन्न हुआ, और इसी के चलते विक्रम मिस्री सोशल मीडिया आलोचना के केंद्र में आ गए।
Leave a Reply