
यूनिक समय, नई दिल्ली। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) आज यानी 13 मई 2025 को कक्षा 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in sscresult.mkcl.org, sscresult.mahahsscboard.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
MSBSHSE कक्षा 10 के नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किए जाने की उम्मीद है, क्योंकि 12वीं के नतीजे भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए गए थे, जिसमें इस साल की परीक्षा से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां जैसे पास प्रतिशत, उम्मीदवारों की संख्या, डिवीजन-वार नतीजे आदि साझा किए जाएंगे।
MSBSHSE कक्षा 10 का रिजल्ट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और माँ का नाम दर्ज करना होगा। छात्र इन साइट यूआरएल की मदद से सीधे महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 10वीं का रिजल्ट देख सकते हैं-
- mahresult.nic.in
- sscresult.mkcl.org
- sscresult.mahahsscboard.in
- results.digilocker.gov.in
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक :-
- MSBSHSE रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे:-
- महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।
- सबमिट पर क्लिक करें और रिजल्ट देखें
- भविष्य के लिए रिजल्ट की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
Leave a Reply