बेटी के नाम पर बने फर्जी फेसबुक पेज से विवादित पोस्ट पर भड़के सपा प्रमुख

फर्जी फेसबुक पेज पर भड़के सपा प्रमुख

यूनिक समय, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने अपनी बेटी अदिति यादव के नाम पर बनाए गए एक फर्जी फेसबुक पेज को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह फर्जी अकाउंट और उससे की गई आपत्तिजनक पोस्ट उनकी पार्टी, परिवार या खुद से किसी भी प्रकार से जुड़ी नहीं हैं।

अखिलेश यादव ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि इसे उनकी ओर से दर्ज एफआईआर के समान ही समझा जाए। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में फर्जी फेसबुक पेज से ऐसी कई पोस्ट सामने आई हैं, जिनमें पार्टी नेताओं और परिवार के सदस्यों के नाम व तस्वीरों का दुरुपयोग किया गया है। सपा प्रमुख ने इसे एक सुनियोजित साजिश करार देते हुए कहा कि इसके पीछे कुछ चालाक लोग हो सकते हैं, जो या तो राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं या फिर आर्थिक लाभ के लिए यह कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि राज्य की भाजपा सरकार की साइबर सुरक्षा इकाई चाहे तो वह ऐसे लोगों को महज 24 मिनट में गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन उन्हें सिर्फ ‘ऊपर से आदेश’ मिलने का इंतज़ार है।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि लंबे समय से इस तरह के फर्जी अकाउंट बच्चों के नाम पर बनाए जा रहे हैं और उनसे भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है। उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की कि ऐसे अकाउंट्स चलाने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।

यह मामला सोशल मीडिया पर पहचान की चोरी और दुर्भावनापूर्ण प्रचार के बढ़ते खतरे को उजागर करता है, जिस पर जल्द और सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*