
यूनिक समय, नई दिल्ली। गोरखपुर चिड़ियाघर में मृत बाघिन की विसरा रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद एहतियात के तौर पर यूपी के लखनऊ और कानपुर चिड़ियाघर को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही इटावा लायन सफारी भी पर्यटकों के लिए बंद रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बर्ड फ्लू को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं।
एक अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी चिड़ियाघर और इटावा लायन सफारी को 14 मई से 20 मई तक आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है। गोरखपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है। गोरखपुर चिड़ियाघर के निदेशक विकास यादव ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अब चिड़ियाघर 21 मई को आम जनता के लिए फिर से खुल जाएगा।
सीएम योगी ने कहा कि बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप सभी जरूरी कदम तत्परता से उठाए जाएं। चिड़ियाघर परिसर को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाए। ब्लो टॉर्चिंग की प्रक्रिया भी अपनाई जाए। साथ ही कर्मचारियों को पीपीई किट और सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण नई दिल्ली, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, स्वास्थ्य मंत्रालय, मत्स्य एवं डेयरी विभाग, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान से सुझाव लिए जाएं।
लखनऊ में बर्ड फ्लू के मामलों में बढ़ोतरी ने यूपी के लोगों को चिंता में डाल दिया है। यह बीमारी आमतौर पर पक्षियों में पाई जाती है, लेकिन कुछ मामलों में यह इंसानों को भी प्रभावित कर सकती है। इससे बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत जैसी हल्की या गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। ऐसे समय में आपको अपने खान-पान, साफ-सफाई और स्वास्थ्य संबंधी आदतों को लेकर सतर्क रहने की आवश्कता है।
Leave a Reply