सीजफायर के बाद आज मोदी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट और CCS बैठक

मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट और CCS की बैठक आज

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद आज बुधवार को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट और कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक होगी। आज सुबह सबसे पहले कैबिनेट की बैठक होगी और फिर इसके बाद CCS की बैठक होगी। आपको बता दें कि पहलगाम हमले के बाद CCS की 2 बैठकें हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि आज की बैठकों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद की रणनीति, पहलगाम आतंकी हमले की जांच और संघर्ष विराम के बाद के हालात पर चर्चा हो सकती है।

आज कैबिनेट की बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे, जबकि CCS की बैठक में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल हिस्सा लेंगे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों की रिपोर्ट और खुफिया इनपुट के आधार पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक आज की सीसीएस बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद की रणनीति, पहलगाम हमले की जांच की प्रगति और पाकिस्तान को दी जाने वाली अगली चेतावनी या जवाबी कार्रवाई पर विचार हो सकता है। यह भी माना जा रहा है कि सीजफायर के बाद सीमा पर बदले हालात और सुरक्षा चुनौतियों पर भी गहन चर्चा होगी। पहलगाम हमले के बाद सीसीएस की पिछली बैठकों में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) और तीनों सेना प्रमुख भी शामिल हुए थे। आज की बैठक में सुरक्षा से जुड़े अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं। भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव और जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात को देखते हुए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*