
यूनिक समय, नई दिल्ली। बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार साहू को पाकिस्तान ने हिरासत में लेने के 20 दिन बाद भारत को सौंप दिया है। यह रिहाई बुधवार सुबह अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर शांतिपूर्ण ढंग से और तय प्रोटोकॉल के तहत हुई।
जानकारी के अनुसार, 23 अप्रैल 2025 को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात जवान पूर्णम कुमार साहू गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान चले गए थे। इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया था। सीमा पार तनावपूर्ण हालातों के बावजूद दोनों देशों के बीच बातचीत के जरिए जवान की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की गई।
सुबह करीब 10:30 बजे अटारी बॉर्डर पर संयुक्त चेक पोस्ट के माध्यम से पूर्णम कुमार को भारत को सौंपा गया। इस घटना को लेकर बीएसएफ और अन्य संबंधित एजेंसियों ने राहत की सांस ली है।
Leave a Reply