
यूनिक समय, मथुरा। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर हलवासिया, महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि और मंत्री गोपाल महेश गुप्ता मथुरा पहुंचे, जहां संगठन के जिला मंत्री संजय गोविल, जिला महामंत्री जगत बहादुर अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, युवा अध्यक्ष योगेश अग्रवाल और प्रमोद बंसल ने उनका स्वागत किया। पदाधिकारी संगठन के जिला अध्यक्ष हेमेन्द्र गर्ग की नृशंस हत्या पर शोक व्यक्त करने उनके आवास पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटनाक्रम की जानकारी ली और पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई। बताया गया कि हेमेन्द्र गर्ग ने पिछले एक वर्ष से अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई, जिससे एक समर्पित समाजसेवी की जान चली गई।
प्रदेश अध्यक्ष सुधीर हलवासिया ने कहा कि वह इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता जताई और स्थानीय स्तर पर संगठन का पुनर्गठन करने की घोषणा की।
सुधीर हलवासिया ने समाज की एकता को समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताते हुए सभी से संगठित रहने की अपील की।
Leave a Reply