Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में अगले 48 घंटे तक चलेगी धूलभरी हवा

दिल्ली-एनसीआर

यूनिक समय, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को आज सुबह धूलभरी हवाओं का सामना करना पड़ा, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई और वातावरण में भारी धूल देखने को मिली। इस असामान्य मौसम के पीछे भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने राजस्थान में बने दबाव क्षेत्र को मुख्य कारण बताया है।

IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार के अनुसार, राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान में तेजी से उतार-चढ़ाव हो रहा है, जिससे वहां एक प्रेशर ग्रिड बन रहा है। इस मौसमी परिवर्तन के चलते राजस्थान में उठी धूलभरी हवाएं हरियाणा और पंजाब होते हुए दिल्ली-एनसीआर तक पहुंच गई हैं। उन्होंने बताया कि यह स्थिति अगले 1 से 2 दिनों तक बनी रह सकती है।

नरेश कुमार ने आगे कहा कि राजस्थान में इस तरह की मौसमी गतिविधियां 2-3 दिनों तक जारी रह सकती हैं। इसके चलते दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में धूलभरी हवाओं की स्थिति देखने को मिलती रहेगी।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई क्षेत्रों में लू चलने की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे धूल और गर्मी से बचाव के लिए मास्क पहनें, पानी की पर्याप्त मात्रा लें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*