
यूनिक समय, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को बिहार के दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास का दौरा किया, जहां उन्होंने छात्रों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रशासन से अनुमति न मिलने के बावजूद राहुल गांधी पैदल ही छात्रावास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला।
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर चल रही है और उसे आम जनता की चिंता नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी की सरकार “अडानी-अंबानी की सरकार” बन गई है। राहुल ने कहा कि जाति आधारित जनगणना की मांग उन्होंने संसद में उठाई थी और मोदी सरकार ने “डर” के कारण इसे स्वीकार किया।
राहुल गांधी ने कहा, “हमने संसद में स्पष्ट कहा कि आपको जाति जनगणना करानी ही पड़ेगी। यह देश संविधान के आधार पर चलेगा, न कि किसी उद्योगपति के निर्देश पर। नरेंद्र मोदी लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं।”
प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की अनुमति नहीं दिए जाने के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा, “मुझे रोका गया, लेकिन मैं पीछे के रास्ते से यहां पहुंचा। मुझे कोई भी शक्ति नहीं रोक सकती, क्योंकि मेरे साथ जनता की ताकत है।”
छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने समाज के वंचित वर्गों के खिलाफ हो रहे अन्याय की बात की। उन्होंने कहा, “दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और आदिवासी समाज को हर स्तर पर दबाया जा रहा है — चाहे वो शिक्षा हो या रोजगार। पेपर लीक करके आपकी संभावनाएं छीनी जाती हैं।”
राहुल गांधी ने तीन प्रमुख मांगें रखीं
- सटीक जाति जनगणना — जैसा कि कांग्रेस सरकार ने तेलंगाना में किया।
- निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू हो — जिसे अभी तक केंद्र और बिहार सरकार लागू नहीं कर पाई है।
- एससी-एसटी योजनाओं के तहत निर्धारित बजट का सही उपयोग — जो लाभार्थियों तक नहीं पहुंचता।
अंत में राहुल ने कहा, “आप देश की 90 प्रतिशत आबादी हैं। अपनी ताकत को पहचानिए और संगठित रहिए। कोई भी ताकत आपको रोक नहीं सकती, अगर आप एकजुट हो जाएं।”
उनका यह दरभंगा दौरा ऐसे समय में हुआ है जब देश में जाति जनगणना और सामाजिक न्याय को लेकर बहस तेज हो चुकी है।
Leave a Reply