
यूनिक समय, नई दिल्ली। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को एक भीषण बम विस्फोट हुआ, जिसमें 4 लोगों की जान चली गई और करीब 20 लोग घायल हो गए। यह धमाका किला अब्दुल्ला जिले के जब्बार मार्केट के पास हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कई दुकानों और इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, बम धमाके के बाद बाजार क्षेत्र में आग लग गई और कई दुकानों के ढहने की खबर है। किला अब्दुल्ला के उपायुक्त रियाज खान ने जानकारी दी कि विस्फोट एफसी (फ्रंटियर कोर) की एक चौकी की पिछली दीवार के पास हुआ था। घटना के तुरंत बाद अज्ञात हमलावरों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ भी हुई।
घायलों में एक जनजातीय बुजुर्ग हाजी फैजुल्लाह खान गबीजई के सुरक्षा गार्ड सहित कई स्थानीय लोग शामिल हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है, वहीं सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
यह हमला खुजदार जिले के नाल क्षेत्र में हुई हालिया गोलीबारी की घटना के कुछ ही दिनों बाद हुआ है, जिसमें एक चेक पोस्ट पर हमले में 4 लेवी कर्मियों की मौत हो गई थी। लेवी बल बलूचिस्तान जैसे जनजातीय और दूरदराज़ क्षेत्रों में सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाते हैं।
बलूचिस्तान बीते दो दशकों से हिंसा और विद्रोह का गढ़ बना हुआ है। स्थानीय बलूच संगठनों का आरोप है कि सरकार इस क्षेत्र की प्राकृतिक संपदाओं का शोषण कर रही है। हाल के वर्षों में विद्रोही समूहों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर कई जानलेवा हमले किए गए हैं।
Leave a Reply